अगले महीने होगा बेकहम की प्रतिमा का अनावरण
By Headline 24x7 Live, 11 February, 2019, 23:15

लॉस एंजिलिस । इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम की प्रतिमा का अनावरण अगले महीने मेजर सॉकर लीग (एमएसएल) में गैलेक्सी क्लब के घरेलू मैदान में पहले मैच के दौरान किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण 2 मार्च को गैलेक्सी के शिकागो के खिलाफ होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। बेकहम अमेरिका की घरेलू लीग की इस टीम से 2007 में जुड़े थे और छह सत्र तक टीम से जुड़े रहे हैं। इस दौरान टीम ने 2011 और 2012 में एमएसएल चैम्पियन भी जीतीं। वह अब भी सह मालिक के तौर पर टीम से जुड़े हुये है। बेकहम ने पेशेवर फुटबाल से 2013 में संन्यास लेने से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड, रीयाल मैड्रिड, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन जैसी बड़ी टीमों की ओर से खेला है।